Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संपूर्ण मानव संवेदनाओं को प्रेम और एकता के बंधन में पिरोने की निष्ठा ही है रक्षा सूत्र : रेखा दीदी

 

अमरचंद्र गुप्ता

मनकापुर गोंडा । संपूर्ण मानव संवेदनाओं को प्रेम और एकता के बंधन में पिरोने की निष्ठा ही रक्षा सूत्र है। जिससे हम आतंक ,अन्याय ,शोषण, अत्याचार ,जैसी समस्याओंं का समाधान कर सकतेे हैं।

उक्त विचार नगर पंचायत मनकापुर के मोहल्ला रफी नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विद्यालय आश्रम में रविवार को नवाबगंज से पधारी संचालिका रेखा दीदी ने उपस्थित सभी लोगों के समक्ष शिव बाबा का संदेश देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानव संवेदना को प्रेम और एकता के बंधन में पिरोने की निष्ठा ही रक्षा सूत्र है जिससे हम आतंक अन्याय शोषण अत्याचार जैसी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। संचालिका रेखा दीदी ने कहा कि राखी सिर्फ धागों का बंधन नहीं बल्कि टूटते  सपनों को जगाने का खुला संकल्प है । उन्होंने कहा कि आज बहुत जरूरत है गायकों से बनी राखी का सम्मान करने की क्योंकि यह परंपरा नहीं बल्कि प्यार का बंधन है । कार्यक्रम की अध्यक्षता  ब्रह्मकुमारी उपमा दीदी ने किया। ब्रह्म कुमारी उपमा दीदी ने बताया कि भाई बहन के अटूट विश्वास व प्रेम का प्रतीक रक्षाबन्धन का पावन पर्व 21 अगस्त से 26 अगस्त तक आश्रम परिसर में अनवरत चलता रहेगा।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर  ब्रह्मकुमारी आश्रम मै उप जिला अधिकारी मनकापुर ज्ञान चंद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार तलवार ,कोतवाल मनकापुर श्याम बहादुर सिंह, भाजपा  सांसद प्रतिनिधि/ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनकापुर कमलेश पांडे, चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता मोहल्ला शास्त्री नगर सभासद / भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वैभव सिंह, पटेल नगर सभासद अखंंड प्रताप सिंह , विश्व हिंदू परिषद (जिला अध्यक्ष) संतोष कसौधन (बड़कन) आदि  गणमान्य लोगों की कलाइयों पर रेेखा दीदी ने रक्षा सूत्र बांंधा।और स्नेह पत्रिका  भेंट स्वरूप प्रदान की । कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने ब्रह्मा भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया।

        इस पावन पर्व के मौके पर नवाबगंज से  ब्रह्मकुमारी रेखा दीदी , प्रेम सुधा बहन, साक्षी बहन ,प्रमोद भाई ,प्रेम भाई, रमाशंकर भाई, रक्षा राम भाई, आसाराम भाई, समेत दर्जनों गणमान्य् लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे