Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी के ग्राम नयागांव में विशाल किसान पंचायत का आयोजन संपन्न

गिरवर सिंह 

झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील  का यह   ग्राम नयागांव के  मोहल्ला दलित  बस्ती सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है जहां आज पूरे उत्तर प्रदेश में बुखार एक महामारी का रूप ले रहा है वहीं इस गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी महीनों से नहीं आता घर-घर में बुखार ,सर्दी,खांसी आदि है बीमारियों से ग्रस्त है।

ग्रामीणों ने बताया अभी तक हमारे गांव में वैक्सीनेशन नहीं हुआ । जिससे उन लोगों को बाहर मेहनत मजदूरी पर  नहीं लगते।और इन  लोगों को दिल्ली से भगा दिया।

वीडियो
शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने  जल्द से जल्द  गांव में वैक्सीन लगवाए जाने की बात कही। पंचायत में सैकड़ों महिलाओं ने कहा साहब हमारी सुनने वाला कोई नहीं है हम लोग हरिजन हैं यहां पर हम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।

ग्रामीणों के बोल
शौचालय पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन और भी कई योजनाएं हैं जो हम लोगों को नहीं मिलती हमारे साथ भेदभाव किया जाता है मोहल्ले के लगभग डेढ़ ,दो सौ  लोग दिल्ली में मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण करते हैं तब  जाकर घर का चूल्हा जलता है आने जाने के लिए ना रोड बना है ना बिजली मिलती है

ग्रामीणों ने  आरोप लगाया कि यहां आशा नहीं आती है अस्पतालों में यहां सफाई कर्मी नहीं आता है महीनों में इनको तत्काल यहां से ट्रांसफर किया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे