गोण्डा:शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर मे हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी फीता...
गोण्डा:शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर मे हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी फीता काट कर किया।प्रधानाधयापक अभय कुमार गिरि ने आयोजन में आए हुए अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । हिन्दी दिवस के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो से कविता, कहानियां भी सुनी।
इस दौरान नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भोजन चखा जिस पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की सराहना भी की।कार्यक्रम के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। जिससे मनकापुर ब्लाक मे सबसे पहले पुस्तक वितरण करने वाला विद्यालय बना। इस मौके पर अभय कुमार गिरि (प्रधानाध्यापक) योगेश कुमार श्रीवास्तव (स०अ०) अनामिका गिरि(स०अ०) गोबर्धन सिह(स०अ०) पवन मौर्या(स०अ०)राजेश्वरी देवी (शि०मि०) राम तेज यादव (शि०मि०)विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान तथा समस्त रसोइयां एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
COMMENTS