Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया किड्स विद्यालय का उद्घाटन


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के चिर परिचित डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मंडल द्वारा छोटे बच्चों के लिए किड्स विद्यालय का निर्माण किया गया है । किड्स विद्यालय का शुभारंभ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सदर विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया ।



      जानकारी के अनुसार डिवाइन पब्लिक स्कूल अपने सामाजिक कार्यों के लिए कोरोना काल में बराबर चर्चा में बना रहा है । डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने कोरोना काल के दौरान छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा तथा निशुल्क पुस्तकों की घोषणा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था । आशीष उपाध्याय ने किड्स विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर बताया कि उनके विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए हंसने खेलने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती थी । इसी उद्देश्य से उसी क्षेत्र में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के लिए अलग विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां पर उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेलने तथा अन्य गतिविधियों को करने का अवसर प्राप्त होगा । सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के लिए प्रबंधक आशीष उपाध्याय की प्रशंसा की और कहा कि जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी आशीष उपाध्याय ने अभिभावकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर सहयोग किया है वह अतुलनीय है । प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने पत्रकारों की ओर से बोलते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के काल में जिस प्रकार विभिन्न महापुरुषों ने एक आदर्श प्रस्तुत कर हमारा मार्गदर्शन किया था।  आज के समय में आशीष उपाध्याय ने उसी प्रकार का महान कार्य करके महापुरुषों जैसा ही कार्य किया है, जिसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी । कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक मंडल के सौजन्य से विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को सम्मानित किया गया । प्रबंधक मंडल द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित तमाम अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, बैंक एसोसिएशन के प्रतिनिधि संजय शुक्ला व प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वाई पी गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल अलका उपाध्याय,  टीचर रूपम मिश्रा, सुमन मिश्रा, पल्लवी शुक्ला, कायनात, सौम्या मिश्रा, सुरभि श्रीवास्तव, सुरभि पांडे, कृष्णा गुप्ता, जूली पांडे, प्रवेश वर्मा, जानवी जयसवाल, पूर्णिमा रोली वर्मा सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे