गोड़ जाती के लोगों का प्रमाण पत्र जारी होने में अनेकों समस्या के निदान हेतु मांग पत्र दिया आलोक कुमार बर्नवाल संतकबीरनगर। मंगलवार को मेंहदाव...
गोड़ जाती के लोगों का प्रमाण पत्र जारी होने में अनेकों समस्या के निदान हेतु मांग पत्र दिया
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। मंगलवार को मेंहदावल तहसील में गोड़ विकास संस्था के अध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांग मेंहदावल तहसीलदार को सौपा।
तहसीलदार को सौपे गए मांग पत्र में संस्था के अध्यक्ष के के निर्भीक ने कहा कि जिले में 2015 से गोड़ जाती के लोगों को अनुसूचित जाति का जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आदेश पारित हो चुका है । हजारों प्रमाण पत्र तीनो तहसील से जारी हो चुके है। वर्तमान समय मे लेखपाल वर्ग गोड़ समाज के लोगो को गुमराह कर तरह तरह से भ्रमित कर रहे हैं। शासनादेश के तहत बनना बंद है। तहसीलदार स्तर से रोक लगा है। यदि सितंबर माह से बनना शुरू नही हुआ तो अगले महीने अनिशिचत कालीन धरना शुरू होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
COMMENTS