Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:साथी के हत्या के विरोध में रुलर बार ने किया प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा डीएम को ज्ञापन

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़।आल इण्डिया रुलर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बुधवार को बैठक कर शाहजहांपुर में हुए अधिवक्ता साथी की हत्या पर विरोध दर्ज कराते हुए विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


 

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संकट मोचन पर संगठन के अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की  हत्या के लिए विरोध जताते हुए पुलिस विरोधी नारे लगा कर आक्रोश व्यक्त किया। 


इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग किया कि मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद व एक आश्रित को नौकरी दिया जाय तथा साथ ही साथ संगठन ने मांग किया गया कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।


अधिवक्ताओं ने डीएम से जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभी गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने व बिना तलाशी के किसी को परिसर के अंदर प्रवेश रोक के साथ कचहरी परिसर में किसी भी प्रकार के असलहो के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की पुरजोर मांग किया। 


उक्त मांगो को लेकर संगठन के अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा व पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी के नेतृत्व में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। 


इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ल, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी, वीपेंद्र सिंह,मनीष सिंह, दिवाकर सिंह, दिव्यत सिंह,  विनय सिंह, बीके श्रीवास्तव ,संतोष नारायण मिश्र, प्रशांत सिंह बंटी, विकास सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, शक्ति सिंह, जितेंद्र भोले, अरुण सिंह, राजू, आसिफ सिद्दीकी,राहुल श्याम गुप्ता, सचिन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता, मनीष नंदन श्रीवास्तव, सद्दाम अली,राहुल वैश्य, विजय कांत मिश्र, अजय सिंह,रामेंद्र पाण्डेय, धनंजय सिंह,प्रवीण चतुर्वेदी आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे