Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सकुशल संपन्न हुआ बेल्हा का ऐतिहासिक भरत मिलाप

विभिन्न चौकियों ने मोहामन,रात भर लोगों ने उठाया मेले का आनंद

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक भरत मिलाप सभी राम भक्तों के सहयोग से सकुशल ढंग से संपन्न हुआ। 



देर रात में चौकियों का निकलना शुरू हुआ चारों तरफ राम भक्तों का रेला निकल पड़ा चारों ओर भीड़ ही भीड़ दिखाई पड़ रही थी।


सारी रात चौकियां व दलों ने अपना प्रदर्शन दिखाकर पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। 


रात भर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण पूरी भीड़ पर नजर रखे हुए थे। 


रात भर रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने भरत मिलाप स्थल घंटाघर से पूरे मेले का संचालन करते रहे सुबह बरसात के होने के बाद भी राम भक्तों ने भरत मिलाप के साक्षी बनने के लिए घंटाघर के समीप डटे रहे। 



सुबह छः बजे भरत मिलाप के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं राजीव सिंह नंदन भैया ब्लाक प्रमुख मंगरौरा, संघ के विस्तारक, समाजसेवी प्रज्ञा सिंह, नगर पालिका की अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, मनीष गुप्ता, प्रदीप, रवि खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों व अधिकारीगण ने भगवान की आरती उतारी।



 कार्यक्रम को सफल संपन्न होने पर रामलीला समिति ने जिलाधिकारी नितिन बंसल पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, ए यस पी पूर्वी, एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता, एडीएम, सीओ सिटी अभय कुमार पांडे,एल अयू इंस्पेक्टर ओ0पी0एन0 सिंह, शहर कोतवाल, चौकी इंचार्ज मकन्दूगंज, एक्सी एन विद्युत,जेई विद्युत,ब्लाक प्रमुख नंदन भैया, अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, संघ विस्तारक आदि अतिथियों व अधिकारीगण का सम्मान हुआ।



श्री रामलीला समिति ने जताया आभार


प्रतापगढ़। ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल संपन्न होने पर समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीयम, एसडीएम सदर, एयसपी, सीओ सिटी एवं एल अयू इंस्पेक्टर, शहर कोतवाल, चौकी प्रभारी मकन्दूगंज, बिजली विभाग, नगर पालिका मेले में सहयोगीयो का सभी राम भक्तों का सभी दलों व चौकियों के पदाधिकारियों को रामलीला समिति की तरफ से आभार ज्ञापित किया।


संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य व अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह ने मीडिया परिवार का आभार जताते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के मीडिया के बंधु रामलीला समिति के कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम समझकर जिले के ऐतिहासिक दशहरा भरत मिलाप को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई जिससे विपरीत परिस्थितियों में भी सारे कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुए श्री रामलीला समिति मीडिया परिवार का वन्दन करती है वन्दन करते हुए आभार ज्ञापित करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे