Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

...एक प्रतिज्ञा करती हूं, कविता जब तक मंचों पर है देश नहीं बिगड़ेगा

राम की पैड़ी पर आयोजित हुई अखिल भारतीय काव्य संध्या

कवियों ने राम की पैड़ी पर आयोजित विराट कवि गोष्टी में दर्शको का दिल जीता

वासुदेव यादव

अयोध्या: राम की पैड़ी पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों की प्रस्तुतियों ने मौजूद जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश की सुप्रख्यात कवित्री कविता तिवारी की प्रस्तुति पूरा सरयू का तट उल्लास व शौर्य में डूब गया। 


"कविता ने मिटाकर हर एक व्यवधान मेरे शब्द बाेलेंगे, कहां कब किस तरह दिनमान मेरे शब्द बाेलेंंगे, ये नश्वर तन -ब- तन के वास्ते चाहे चला जाए, मै कविता हूं, मेरी पहचान मेरे शब्द बाेलेंगे.. से प्रस्तुति शुरू की तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।



 लखनऊ से आये लोकेश त्रिपाठी ने मुक्तक पढ़ा मिटा सको तो मिटा दो फरक सभी दिल के, मिलो तो ऐसे कि अच्छा लगे हमें मिलके। बहराइच के युवा कवि योगेंद्र योगी ने शाम को सुरीला बनाते हुए पढ़ा कि आपका साथ पा करके मन खिल गया।



  इसके पहले कवि सम्मेलन का उद्दघाटन मुख्यअतिथि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास ने भारत माता की आरती कर किया।



 विशिष्ट अतिथि सह प्रांत प्रचारक मनोज रहे। कवि सम्मेलन के संरक्षक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तो उनकी पत्नी राजलक्ष्मी तिवारी ने कविता तिवारी को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। 



श्री चंपतराय ने राम मंदिर निर्माण की जानकारी साझा की तो मनोज ने अमृत महोत्सव के बारे में बताया। 



कवि सम्मेलन में अमर सिंह, डॉ. शिवा सरन, प्रतिभा मिश्रा, ज्ञान प्रकाश आकुल, योगेंद्र योगी, लोकेश त्रिपाठी, कविता तिवारी, विनोद कुमार पाठक, रंजीज यादव, वेद प्रकाश दुबे, अशोक टाटंबरी ने प्रस्तुतियां दी। 



अयोध्या के सुप्रसिद्ध समाजसेवी विकास श्रीवास्तव ने  कवियों व अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। 

  


इस मौके पर भारत के सुविख्यात कथा वाचक स्वमक चंद्राशु जी महाराज, अंजनी गर्ग, ज्ञानप्रकाश दुबे, ध्रुव नारायण सिंह, अयोध्या के वरिष्ट पत्रकार वासुदेव यादव आनंद सिंह, आलोक मिश्रा चिट्टू, पत्रकार बीएस लाठी, विनोद कुमार पाठक मृदुल, प्रदीप तिवारी, राहुल सिंह, रोहित शर्मा, सुनील अवस्थी, सुधारक पांडेय, विद्याकांत द्विवेदी, परमानंद मिश्रा, अरुण कुमार पांडेय टिन्नू, संजय  पांडेय, पुष्पकर मिश्रा, आशीष सिंह, निंरकार पाठक, पंकज मिश्रा, चंदन पांडेय, प्रवीण दुबे व शैलेश कुमार गुप्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे