Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद मजदूरी करने गए मजदूर हुए दुर्घटना के शिकार,एक की हुई मौत

 

ईसानगर क्षेत्र के चपकहा,मिलिक में अफ़रातफ़री के बीच छाया मातम

कमलेश जायसवाल

ईसानगर खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के दो गांवों से रविवार को मजदूरी करने फैज़ाबाद गए 12 मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए।


जिनमें से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक की लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक मजदूर का मंगलवार को शव उसके गांव पहुँचा जिसको देख पूरे गांव में मातम छा गया।

क्षेत्र के गांव चपकहा व मिलिक निवासी लायक राम पुत्र मोले,रोहित पुत्र सुरेश,मनोज पुत्र गजोधर,राहुल पुत्र पहाड़ी,गुड्डू पुत्र रामपाल,ओमकार पुत्र मुन्सिलाल,हरिमोहन पुत्र रामसेवक,दिनेश पुत्र बुधई,मुकेश,मिथिलेश,रोहित समेत एक अन्य मजदूर रविवार को परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से खुशी खुशी मजदूरी करने के लिए फैज़ाबाद गए हुए थे। 



जहां सोमवार को अलसुबह टैम्पो पर बैठकर अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे तभी टैम्पो एक ब्रेकर पर जाकर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात बस की टक्कर में लायक राम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 



अन्य सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से राहुल की हालत चिंताजनक देख लोगों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।


मंगलवार को लायक राम का शव चपकहा पहुचा जिसको देख उसके परिजनों समेत पूरे गांव में चीख़ पुकार के साथ मातम छा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे