Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:न्याय न मिलता देख पीड़िता ने खटखटाया उच्चाधिकारियों का दरवाजा

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा: आखिर कहां गया योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण क्यों नहीं मिल रहा महिलाओं को न्याय पीड़ित महिला थक हार कर आखिर उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हुई है।



बताते चलें मामला जनपद गोंडा के थाना कटरा बाजार के ग्राम पंचायत परसोना का है जहां पर पीड़िता ने अपने ससुर तथा गेट पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारे ससुर तथा जेठ द्वारा हम पर अवैध कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता था।



 ऐसा न करने पर मेरे ससुर द्वारा मुझे तथा मेरे पति को अपने चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया तथा रहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है मेरे दो छोटे छोटे बच्चे हैं उनको लेकर मैं कहां जाऊं? पति बाहर रहकर मजदूरी करके किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण करते हैं ।



पीड़िता ने भी बताया कि मेरे ससुर द्वारा मेरे भाई तथा जो मेरे सहयोगी हैं उनको फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दिया जा रहा है हमारे सगे भाई पर हम से अवैध संबंध की लांछन लगाया जा रहा है।

वीडियो:पीड़िता का आरोप



 ससुर तथा जेठ की प्रताड़ना सहते सहते तंग आ चुकी हूं जिसकी सूचना संबंधित थाना कटरा बाजार को दिया गया कटरा बाजार पुलिस द्वारा मौके पर जाकर दोनों पार्टी का आपसी सुलह करवा दिया गया ।



सुलह में मेरे ससुर द्वारा 40 किलो राशन तथा हिस्से का 1/5 संपत्ति देने का वादा किया परंतु दुबारा फिर मेरे साथ ससुर तथा जेठ मारपीट की गई तथा मेरे सगे भाई व जो हमारी मदद करते थे , उन्हीं को षड्यंत्र रच कर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया ।



पीड़ित ने बताया कि हम थक हार कर पुलिस अधीक्षक महोदय के पास अपनी दर्द बताने आई हूं अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जांच करवा कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे