Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उमरवैश्य समाज का 14 वाँ सामूहिक विवाह संपन्न, 16 जोड़ों ने लिए सात फेरे

 

गृहस्ती के सामान लेकर 16 दूल्हने चली पिया के घर

सभी के सहयोग व आशीर्वाद से ही संपन्न हुआ 14वां सामूहिक विवाह:रोशनलाल उमरवैश्य

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मीडिया के प्रति जताया आभार

एस के शुक्ला 



प्रतापगढ़:जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा 14 वाँ सामूहिक विवाह जय माल होने पर सभी 16 वर कन्याओं को अलग-अलग मंडप में पुरोहितों ने सामूहिक विवाह कराया जो देर रात तक चला विवाह को देखने के लिए हजारो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


सभी जगह जगह सेल्फी लेकर इस दृश्य को कैद करना चाह रहे थे विवाह होने के पश्चात सभी जोड़ों को गृहस्थी के सामान समाज सभा द्वारा दिए गए।

जिसमें बेड, रजाई, गद्दा, तकिया, चादर, अलमारी, सिलाई मशीन, सीलिंग फैन, फर्राटा फैन, स्टील टंकी, सोने का मंगलसूत्र, टीवी एवं हॉटपॉट, ट्राली बैग, सिंगारदान, घड़ी दूल्हे के लिए, घड़ी दुल्हन के लिए, स्टील बर्तन, परात, लोटा, साड़ी सेट, चूड़ी, सिंगार सामग्री, गिफ्ट पैक चार सेट, वाटर कूलर, टी सेट, बाउल सेट, चाय केतली, डिनर सेट, साड़ी सेट, शर्ट पैंट, मिठाई बायन सहित 51 उपहार दिए गए।

इतने ज्यादा उपहार पाकर सभी वर कन्याओं के परिवारों का खुशी का ठिकाना नहीं था सभी एक स्वर में समाज सभा के पदाधिकारियों की सराहना कर रहे थे

समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने 14 वाँ सामूहिक विवाह के सकुशल संपन्न होने पर माननीय जिलाधिकारी महोदय नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल सर के निर्देशन में एसएसपी, सीओ सिटी अभय पांडे, ए0ला0यु0 इंस्पेक्टर ओ• पी• एन• सिंह शहर कोतवाल व चौकी प्रभारी चिलबिला व पुलिस विभाग की पूरी टीम ने इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित कर 16 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाया।

समाज सभा सभी के प्रति आभार ज्ञापित करती है।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने व जन-जन तक 14 वाँ सामूहिक विवाह की रूपरेखा पहुंचाने के लिए मीडिया परिवार ने बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई जिससे यह 16 जोड़ों का सामूहिक विवाह हो सका। मीडिया परिवार के प्रति समाज सभा आभार व्यक्त करती है।


समाज सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद ने कहा कि 14 वाँ सामूहिक विवाह सकुशल सभी के सहयोग से संपन्न हुआ जो भी दानदाता व समाज के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग देकर इस महायज्ञ को संपन्न कराया भगवान की कृपा उन पर सदैव बनी रहे। समारोह में मुख्य रुप से श्री राम जी संयोजक, सामूहिक विवाह मनोज कुमार महामंत्री, सामूहिक विवाह कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ, रामजी राष्ट्रीय अध्यक्ष, संतोष शाह राष्ट्रीय महामंत्री, शोभनाथ, मदनलाल, महादेव, रामविलास, राजकुमार, देवेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार सभासद, जवाहरलाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अनीता, महिमा गुप्ता, शीला, विश्वनाथ, शंकरलाल जबलपुर, रामा, रंजीत मोदी, राकेश, सुनील, विमल, कमलेश, पप्पू मामा आदि देश भर से आए समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।सचालन रामविलास उमरवैश्य ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे