Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज पुलिस ने तीन अर्न्तजनपदीय शातिर चोर को दबोचा, भेजा जेल

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद की लालगंज कोतवाली पुलिस ने बसों पर चढ़कर यात्रियों के सामानो की चुपचाप चोरी करके फरार हो जाने की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को मंगलवार सुबह लालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। 


एसपी सतपाल अंतिल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र के निर्देशन मे जिले मे चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर लालगंज कोतवाली पुलिस अपनी इस एक और सफलता पर मंगलवार को खुशी जताती नजर आयी। 


कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र के चम्पा नगर खमरिया गांव निवासी देवेन्द्रमणि तिवारी पुत्र रामचंद्र तिवारी सांगीपुर थाना क्षेत्र के मुरैनी गांव निवासी दूधनाथ तिवारी के यहां आयोजित शादी समारोह मे शामिल होने के लिए उनके घर जा रहे थे। 



प्रतापगढ़ से वह रोडवेज बस पर लालगंज के लिए बैठे। पीडित ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रास्ते मे लीलापुर से लालगंज के बीच अज्ञात चोर उनका बैग चुराकर फरार हो गये। 


जिसमे पीडित की पत्नी का पर्स, जेवरात, आधार कार्ड आदि सामान मौजूद थे। घटना को लेकर बीते सोमवार की शाम चार अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। 


कोतवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए मंगलवार सुबह दस बजे गश्त के दौरान लालगंज बस स्टॉप के पास तीन संदिग्ध लोगों को देख रूकने का इशारा किया तो भागने लगे। 


पुलिस ने घेराबंदी करके तीनो को दबोच लिया। वहीं उनका एक साथी फरार होने मे कामयाब हो गया। 


कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपीगण जयप्रकाश अहिरिया पुत्र नौबत सिंह, सत्येन्द्र अहिरिया पुत्र प्रेम सिंह व रमन कुमार अहिरिया पुत्र जयप्रकाश एटा जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र के पिलुआ निवासी है। 


इनके पास से दो साड़ी, एक ब्लाउज, एक आधारकार्ड व चार हजार दो सौ सत्तर रूपये की नकदी बरामद की गयी है। 


आरोपियो से पूछताछ मे उनके फरार साथी भोले निवासी मलावन थाना अंबरपुर जिला एटा का नाम प्रकाश मे आया है। इसकी तलाश की जा रही है। 


गिरफ्तार आरोपी शातिर चोर हैं। ये घूम घूम कर बसों पर यात्रा कर रहे लोगों के बैग को चोरी कर फरार हो जाते है। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे