Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रानीगंज में आयोजित सीएम सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे 26 जोड़े

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड गौरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने लगभग 26 नव विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रमाण-पत्र व अन्य उपहार प्रदान करते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकहित चिंतक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आर्थिक रूप से निर्बल परिवार की बेटियों के विवाह हेतु शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अत्यंत जन कल्याणकारी योजना है। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जितनी तारीफ की जाय उतना कम है। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब , तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाना है। 


इतना ही नही इस योजना के तहत सरकार द्वारा न केवल आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह कराया जाना है बल्कि नव-विवाहितों  को 35000 रूपए की आर्थिक सहायता के साथ गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामान्य वस्तुएं भी प्रदान की जा रही है जिससे उन्हें प्रारंभिक तौर पर दिक्कत का सामना न करना पड़े। 


इस दौरान पूर्व प्रमुख राकेश सरोज केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा द्वारा जनहित में किये गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीओ रानीगंज अतुल अंजान तिवारी, प्रतिनिधि नीरज ओझा व मण्डल अध्यक्ष गौरा बृजेश पटेल समेत कई लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे