Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विकास की लगातार परियोजनाओं के संचालन से रामपुरखास की है सर्वश्रेष्ठ पहचान:प्रमोद तिवारी

 


सीडब्ल्यूसी मेंबर ने विधायक मोना के प्रयास से स्वीकृत दो पेयजल परियोजनाओं का किया समारोहपूर्वक भूमिपूजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद के रामपुर खास क्षेत्र की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृति करायी गई दो पेयजल परियोजनाओं की शुक्रवार को सौगात पाकर ग्रामीणों मे खुशी की लहर देखी गयी।


सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के सई तटवर्ती कलापुर एवं बभनपुर मे करोड़ो की लागत से बनने वाली पीने की पानी की टंकी का समारोहपूवर्क भूमिपूजन किया। 


विधायक मोना की ओर से दोनों पेयजल परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए प्रमोद तिवारी ने इन टंकियो के गुणवत्तापरक समयबद्ध निर्माण कराए जाने का भी लोगों को भरोसा दिलाया। 


श्री तिवारी ने कहा कि बभनपुर तथा कलापुर मे निर्मित होने वाली पीने के पानी की इन टंकियो से इन गांवो के सभी पुरवे को लाभान्वित किया जाएगा। 



वहीं बभनपुर मे आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे पेयजल टंकी के संचालन का सबसे बड़ा उददेश्य लोगों को पीने के पानी की शुद्धता की बदौलत पूर्ण रूप से स्वस्थ रखना है। 


उन्होनें कहा कि सई तटवर्ती गांवो मे विधायक मोना द्वारा सघन पेयजल योजना के निरंतर मिशन का उददेश्य यह है कि गांव के गरीब तबके को खारे पानी से निजात दिलायी जा सके। 


श्री तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे विकास की प्रतिबद्धता और इसे अनवरत मजबूती के साथ जारी रखने के कारण इसकी पहचान प्रदेश मे सबसे उज्जवल बनी हुई है। 


श्री तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे विकास को घर घर गांव गांव पहुंचाने के साथ यहां के कमजोर तबके को लालगंज से न्याय का संबल भी दिलाने के लिए स्वर्णिम सफलताएं समग्र विकास और लोगों के मूल अधिकार की सुरक्षा का भी मजबूत कवच बनकर सामने आया है। 



उन्होनें कहा कि वह और स्थानीय विधायक मोना क्षेत्र मे बिजली, पानी व हाइवे तथा चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थानों की स्थापना के क्षेत्र मे इसलिए ठोस प्रयास को गतिशील बनाए हुए है ताकि रामपुरखास का आने वाला भविष्य युवाओं को रोजगार के क्षेत्र मे भी औद्यौगिक संरचना की स्थापना का अवसर उपलब्ध हो सके।


 श्री तिवारी ने जनसभाओं मे मंहगाई तथा छुटटा जानवर व किसान उत्पीड़न एवं महिलाओं की मंहगी हो रही रसोई को लेकर भी सरकार को सवालिया घेरे मे खड़ा किया। 



जनसभा मे ग्राम प्रधान बब्लू सिंह तथा ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह ने प्रमोद तिवारी को ग्रामीणों की ओर से मॉडल विकास का सम्मान चिन्ह भी प्रदान किया। 



जनसभा को चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा जिपंस रघुनाथ सरोज व पूर्व प्रमुख ददन सिंह ने भी संबोधित कर क्षेत्रीय विकास पर प्रकाश डाला। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। 



इसके बाद प्रमोद तिवारी ने कलापुर गांव मे भी सवा तीन करोड़ से अधिक लागत की पेयजल परियोजना ग्रामीणों को समर्पित की। जनसभाओं मे बडी संख्या मे मौजूद दिखीं महिलाओं के साथ इन सौगातों पर ग्रामीणो मे भी खुशी छायी दिखी। 


यहां जनसभा का संयोजन प्रधान जीतेन्द्र कुमार व पूर्व प्रधान विनोद सिंह ने किया। संयोजन रामचंद्र तिवारी तथा नन्हें खां ने किया। इसके बाद प्रमोद तिवारी भटपुरवा के शनि मंदिर मे आयोजित भण्डारे मे शामिल हुये। 



कलापुर मे मां काली के मंदिर पर मत्था टेका। जनसभआों मे लोकगायक अमर बेदर्दी, बिरहा गायक जगन्नाथ यादव तथा युवा गीतकार शान्तनु तिवारी के विकास गीतों ने भी समां बांधी। 


इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, जयसिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष विमलेश सिंह, इंद्रपाल वर्मा, चंद्रेश गौतम, राम सुन्दर सरोज, पप्पू तिवारी, कबीरदास कोरी, मुन्ना खां, रामकिंकर, राजू यादव, रामसिंह पटेल, शिव बहादुर सरोज, खलील अहमद, सतीश तिवारी, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, प्रभात ओझा, रामू मिश्र, भूपेन्द्र तिवारी, शास्त्री सौरभ, प्रीतेन्द्र ओझा, अवधेश सिंह, छोटेलाल सरोज, आलोक सिंह, उधम सिंह, शिवनाथ सरोज, रामकृपाल पाल, ओमप्रकाश गुप्ता, चंद्रभूषण यादव, त्रिलोकी प्रसाद धुरिया, देवेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे