Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा जिले में 168 करोड़ की लागत से बनेंगी 64 सड़कें, डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वर्चुअल कार्यक्रम करके जिले को 185 सड़कों की सौगात दी है, जिसमें 163 करोड़ की 121 सड़कों का निर्माण पूरा होने पर लोकार्पण किया है और 168 करोड़ की लागत की 64 सड़कों का शिलान्यास किया है। 


उन्होंने तय समय में सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने पर जोर दिया है। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

   

 जिले में बीते सालों में स्वीकृत सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है। इसके साथ ही नई सड़कों की स्वीकृति दी गई है। इसमें गौरा विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ 76 लाख की 40 सड़कों, मेहनौन में 4.61 करोड़ की 26 सड़कों, मनकापुर में 57.61 करोड़ की 10 सड़कों, कटरा में 1.98 करोड़ की आठ सड़कों, तरबगंज में 1.74 करोड़ की आठ सड़कों और करनैलगंज में 86.46 करोड़ की 29 सड़कों का निर्माण पूरा हुआ है, जिसका लोकार्पण डिप्टी सीएम ने किया। 


उन्होंने नई सड़कों का शिलान्यास किया है, जिसमें गोण्डा में 43.59 करोड़ की 13 सड़कों, मेहनौन में 10.50 करोड़ की आठ सड़कों, मनकापुर में 14 करोड़ की आठ सड़कों, गौरा में 45 करोड़ की 29 सड़कों, तरबगंज में 47.38 करोड़ की 22 सड़कों, कटरा में 2.88 करोड़ की 13 सड़कों और करनैलगंज में 4.65 करोड़ की 21 सड़कों का निर्माण स्वीकृत हुआ है। 


वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पार्टी के विधायकों व नेताओं के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे