Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मसकनवा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से नगदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक

दुर्गा सिंह पटेल 

मसकनवा गोंडा:-शार्ट सर्किट के कारण आग से नगदी सहित लाखों का सामान व जरूरी कागजात जल कर राख हो गया।


घटना महाजनी टोला में स्थित थोक व फुटकर कास्मेटिक व्यवसाई दीपक गुप्ता के दुकान की है।


जहां शार्ट सर्किट से रात्रि में अचानक आग लग गई।पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


दुकान मालिक जब तक दुकान खोला तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान,नगदी व प्रतिष्ठान से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया। फर्म गोल्डन एजेंसी के नाम से था। 


पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर के घर चला गया।रात करीब एक बजे धुआं उठता देखकर पडोसियों ने फोन से सूचना दी।


शटर खोला तो अंदर पूरी दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया था।पड़ोसी शिवकुमार,मुन्ना,राजेश, कपिल गुप्त,अजय,संजय,रितेश सहित दर्जनों लोगों ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया। 


दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से नगदी सहित करीब दस लाख से अधिक सामान जलकर राख हो गया।


पीड़ित ने घटना के बाद लोन लिए हुए संबंधित बैंक,पुलिस व संबंधित लेखपाल को लिखित सूचना दी।


घटना स्थल पर लेखपाल बृजेंद्र सक्सेना,चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय  ने नुकसान का जायजा लिया।


लेखपाल ने बताया कि नुकसान का मुआयना कर लिया गया है।जिसकी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय सौंपी जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे