Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गोण्डा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

वीडियो


शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वामीनारायण छपिया मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश दास जी ने फीता काटकर किया। 


शिविर की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह तथा संचालन श्यामबरन पांडेय ने किया। 


शिविर में मनोरोग चिकित्सक डा नूपुर पाल ने विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय उपचार प्रदान किया। 


मनोवैज्ञानिक डा रंजना गुप्ता ने जन सामान्य को मानसिक रोग के लक्षण तथा उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया। 


कम्युनिटी नर्स दीपमाला गुप्ता ने मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण तथा स्टाफ नर्स तुषार डेनियल तथा पवन चौहान ने मरीजों का ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह की जांच की। 


शिविर में मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता उमेश भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को शासन द्वारा दी जा रही निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।उन्होंने बताया की मानसिक रोग का इलाज समय से पता लग जानें पर संभव होता है। 


नींद ना आना या कम आना, चिंता, घबराहट, आत्महत्या का विचार मन में आना, बेहोशी, मिर्गी का दौरा, सर दर्द, बुद्धि का कम विकास होना, नशा, किसी कार्य में मन ना लगना, ज्यादा गुस्सा आना, बेवजह शक करना सहित अन्य लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।


उन्होंने बताया की जिला चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को एनसीडी क्लीनिक कमरा नंबर 33 में उक्त लक्षणों से ग्रसित रोगियों का उपचार किया जाता है। 


शिविर में ब्लॉक लेखा प्रबंधक अनीश श्रीवास्तव, निर्मला पांडे, प्रतिमा द्विवेदी,रेखा वर्मा, अनीता शुक्ला, ममता पांडेय, नीलम वर्मा, गायत्री गुप्ता, सावित्री पांडेय, संतोष पांडेय, शशि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे