Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: बलरामपुर में मतदाता जागरूकता हेतु वर्चुअल प्रतियोगिता आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन के संयोजन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक, स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं मुख्य कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन ने कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, निर्णायक पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग एवं संकायाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह, सेवा योजना के सहयोगी डॉ आशीष कुमार लाल एवं डॉ आलोक शुक्ला का परिचय कराते हुए आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया। 


वर्चुअल आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 


प्रतियोगिता में प्रथम प्रकाक्षा तिवारी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय निशा देवनाथ बीएससी तृतीय वर्ष व आतिफ हुसैन बीएससी तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अनामिका त्रिपाठी बीएससी तृतीय वर्ष व रश्मि यादव बीएससी तृतीय वर्ष रहे। 


स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम शुक्ला बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान तनु सोनी बीए तृतीय वर्ष एवं प्रकाक्षा तिवारी बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कीर्ति उपाध्याय बीए तृतीय वर्ष व आदर्श विश्वकर्मा बीए तृतीय वर्ष रहे। गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साध्वी द्विवेदी बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कीर्ति उपाध्याय बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर वैभव बीए तृतीय वर्ष रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने सभी को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता के निर्णय की भी घोषणा की । 


उन्होने सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का सुझाव भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे