Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:सेंट जेवियर्स व डिज्नी स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा डिजनी वर्ल्ड स्कूल में देश का 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 
विद्यालय के प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी ली । एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।


जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं डिजनी वर्ल्ड स्कूल में 73 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । 


विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । 


कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । 


प्रातः 9:30 बजे डिजनी वर्ल्ड में निदेशक सुयश कुमार एवं सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या डॉ नीरू टंडन द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का कार्यक्रम संपन्न हुआ । 


सारे जहां से अच्छा .. धुन पर अनुराधा सिंह, साजिया, विभा मिश्रा, विनय मिश्रा, काजल गुप्ता, महिमा सोनी व नेहा गुप्ता द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया । 


विद्यालय के संगीत शिक्षक ध्रुव के द्वारा 'देश के हर व्यक्ति में अभिमान होना चाहिए ' पर एकल गीत प्रस्तुत किया गया । 'धरती सुनहरी अंबर नीला' की भावपूर्ण प्रस्तुति विद्यालय शिक्षक शिवम सक्सेना द्वारा दी गई । 


विद्यालय प्राचार्या डॉ नीरू टंडन द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । उन्होंने अपने अभिभाषण द्वारा मां भारती के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए । 


विद्यालय अध्यापिका विनय मिश्रा द्वारा अभिभाषण दिया गया । मंच संचालन का कार्य श्रीमती आशामोल जोश के द्वारा किया गया । 


कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल, अफाक हुसैन, रेखा ठाकुर एवं लईक अंसारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा शिक्षणेत्ततर कर्मी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे