Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:फ़ातिमा स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम सभा सिरसिया में स्थापित फातिमा स्कूल में आजादी का 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-नियमो का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि मिशन मेडीकेयर हॉस्पिटल के निदेशक तथा फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर रसूल खान व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मोरिस के साथ राष्ट्रध्वज फहराया । 


विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया जिसमे सभी लोग सावधान मुद्रा मे सम्मिलित हुए । 


फादर अरुण मोरिस ने बताया कि कोरोना काल के कारण विद्यालय बंद चल रहा है। विद्यालय में ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था कराई जा रही है । 


इसीलिए विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ ही बड़े क्लास के बच्चों को बुलाया गया है । उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई व संदेश दे दिया गया है । 


मुख्य अतिथि डॉक्टर अख्तर रसूल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों तथा छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला । 


उन्होंने कहा कि हजारों क्रांतिकारी वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है, जिसकी रक्षा करना अब हम सभी का कर्तव्य है । 


समारोह के दौरान मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीयता की शपथ भी दिलाई गई । 


समारोह मे विद्यालय के विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मोरिस के अलावा प्रधानाधपिका सीनियर कास्पर रानी, सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्रा, देवांश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी, अल्फोंसिया मेरी बास्को, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व मनिता यादव तथा शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे