Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:एमएलके कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में 73 वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। 


समारोह में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रसेवा का संकल्प भी दिलाया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 


झंडारोहण के पश्चात प्राचार्य ने एन सी सी कैडेटों द्वारा दिये गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। 


छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि अमर शहीदों ने अपनी कुर्बानियां के बदले यह अवसर प्रदान किया है। 


इसी के फलस्वरूप आज हम आज़ादी के 75 वां वर्ष मना रहे हैं। हम सभी का नैतिक कर्तब्य है कि राष्ट्र सेवा के लिए तन मन से सदैव तत्पर रहें। 



रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहिउद्दीन अंसारी ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त संदेश को पढ़कर प्रस्तुत किया। 


हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र गिरि ने अमर शहीदों के कुर्बानियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। 



छात्रा दिव्यांशी मिश्रा व प्रकांक्षा तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 


छात्र अर्चित शुक्ल व मो लारेब के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। 


इस दौरान पूरे सत्र में आयोजित सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिता तथा संस्थापक सप्ताह समारोह के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र व एन सी सी के कैडेटों को मेडल प्रदानकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व डॉ अर्चना शुक्ला ने किया ।



कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी , पूर्व सांस्कृतिक निदेशक डॉ नीरजा शुक्ला , पूर्व विभागाध्यक्ष बी एड डॉक्टर ए के सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉक्टर एस वी सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह चौहान,विभागाध्यक्ष उर्दू तारिक कबीर, विभागाध्यक्ष बीएड डॉ राघवेंद्र सिंह ,अध्यक्ष शिक्षक संघ डॉक्टर  प्रकाश शुक्ला, सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह, मुख्य कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन ,परीक्षा प्रभारी डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रहीस, महामंत्री शिक्षक संघ डॉक्टर सुनील मिश्रा , डॉ ऋषि रंजन पांडे, डॉ जितेंद्र भट्ट , विभागाध्यक्ष अंग्रेजी डॉ रमेश शुक्ला,प्रभारी रोवर्स डॉक्टर के के सिंह प्रभारी बी बी ए राहुल सिंह बिसेन, प्रभारी सीड टेक्नोलॉजी राजन प्रताप सिंह, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉक्टर के पी मिश्रा, डॉक्टर पी एन पाठक,डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर आर बी त्रिपाठी, प्रभारी होम साइंस श्रीमती मणिका मिश्रा,अभिषेक सिंह श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती सीमा वास्तव अजय श्रीवास्तव, गगन श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रतीक मिश्रा, विपिन तिवारी डिकल यादवर्आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे