Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

 

अलीम खान 

अमेठी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 185-गौरीगंज विधानसभा के मा0 प्रेक्षक ई0 रविन्द्रन ने आज गौरीगंज विधानसभा के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, फर्नीचर इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं जिन बूथों पर कमियां पाई गई


उन्हें मतदान के पूर्व दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को दिए। 


 प्रेक्षक  ने आज प्राथमिक विद्यालय हरखपुर के बूथ संख्या 300, 301 प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर के बूथ संख्या 305 प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर के बूथ संख्या 306, 307 प्राथमिक विद्यालय आनापुर के बूथ संख्या 304, प्राथमिक विद्यालय बरनाटीकर के बूथ संख्या 337, 338, प्राथमिक विद्यालय रामपुर कुड़वा के बूथ संख्या 334, 335, कन्या जगमलपुर मेहनपारा बूथ संख्या 332, 333, प्राथमिक विद्यालय सोगरा के बूथ संख्या 327, 328 प्राथमिक विद्यालय असुरा के बूथ संख्या 330, प्राथमिक विद्यालय धारुपुर के बूथ संख्या 331, प्राथमिक विद्यालय पैंगा के बूथ संख्या 324, प्राथमिक विद्यालय गूजरटोला के बूथ संख्या 325 का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं जिन बूथों पर कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को दिए गए। 


इस दौरान नायब तहसीलदार गौरीगंज, लाइजनिंग आफिसर राजेश शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे