Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कलवारी:शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो लोगों के छप्पर जल खाक

सुनील उपाध्याय

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के बैड़ारी एहतमाली के राजस्व पुरवा मईपुर में शनिवार को रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो लोगों के छप्पर जल गए।


छप्पर के अन्दर रखा कपड़ा, मोटरसाइकिल व साइकिल समेत अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए।


ग्रामीणों ने घंटों तक कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। थाना अंतर्गत बैड़ारी एहतमाली गांव के तेजू यादव के घर के सामने छप्पर के ऊपर से विद्युत केबल गया था। जिसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई। 


रात में अचानक छप्पर से उठती आग की लपट देख पड़ोस के लोगों ने तेजू के घर आकर जानकारी दी। 


जब तक परिवार के लोग जागते कि छप्पर धू-धू कर जलने लगा।आग की लपटों की चपेट से बगल में संतू का छप्पर भी जलकर राख हो गया।


आग से तेजू यादव के छप्पर में खड़ी मोटरसाइकिल व साइकिल के अलावा गेहूँ और भूसा जलकर राख हो गया।


वही संतू का गेहूँ,भूसा,तख्त,विस्तर सहित अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित तेजू यादव ने बताया कि आग की सूचना डायल 112 पर दी गई थी। 


मौके पर पहुंचे डायल 112 के कर्मियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। 


सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे