एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एकता का दिया परिचय कमलेश जयसवाल खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में आज सुबह से ही विद्यालय खुलने पर बच्चों ने अपने ...
एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एकता का दिया परिचय
कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में आज सुबह से ही विद्यालय खुलने पर बच्चों ने अपने साथ रंग गुलाल लेकर प्रवेश किया।
दोपहर में लंच टाइम बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द बनाकर गले लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी।
क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज,हरद्वारीलाल सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज अल्लीपुर,संविलयन विद्यालय सिरसी,उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखुन समेत अन्य सरकारी स्कूलों में बुधवार को स्कूलों में जमकर रंग गुलाल खेलकर होली के रंगों का आगाज़ कर दिया।
इस दौरान बच्चों में आपसी सौहार्द भी देखने को मिला जो स्कूलों में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने के साथ साथ गले लगाकर होली की बधाई भी देते नज़र आये।
इस दौरान चंद्रप्रभा इण्टर कालेज के प्राचार्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के आपसी सौहार्द से सबको सीख लेनी चाहिए ।
वहीं हरद्वारी लाल बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रबन्धक चुन्नी लाल ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है इससे आपसी भाई चारा बनाये रखने की सीख मिलती है।
वहीं ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज की शिक्षिका अनुपमा शर्मा ने बच्चों के आपसी मेल मिलाप को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि होली पर रंगों का अलग अलग महत्व है।
COMMENTS