Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:सेंट जेवियर्स में मनाया गया दीक्षा दिवस (ग्रेजुएशन डे


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को दीक्षा दिवस मनाया गया । 

साथ ही अध्यापकों तथा छात्र छत्राओं को वैक्सीन का डोज भी लगाया गया ।


28 मार्च को जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीक्षा दिवस (ग्रेजुएशन डे) का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।


विद्यालय की तरफ से कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 12 से 14 आयु वर्ग के 52 बच्चों, 15 से 18 आयु वर्ग के 31 बच्चों को एवं 6 अध्यापकों  को बूस्टर डोज भी लगवाई गई। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षाफल भी विद्यालय द्वारा घोषित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय को गुब्बारों एवं साज सज्जा सामग्री से सजाया गया। विद्यालय में आने वाले सभी अभिभावकों का स्वागत-अभिनंदन किया गया ।


 महत्वपूर्ण जानकारियों संबंधी उद्घोषणा विद्यालय अध्यापक संजय सिंह तोमर एवं श्रीमती भावना तिवारी के माध्यम से समय-समय पर किया जाता रहा। 

दीक्षा दिवस के अंतर्गत समन्वयक रेखा ठाकुर के दिशा निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों को स्नातक विशेष परिधान (ग्रेजुएशन एप्रन) पहनाकर प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं सचिव एस.पी.आनंद द्वारा उपाधि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल उनके संबंधित कक्षा अध्यापकों द्वारा वितरित किए गए। परीक्षाफल प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर उल्लास साफ नजर आ रहा था। 

विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने उत्तीर्ण  सभी विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। 

सह-निदेशिका सुजाता आनंद म द्वारा आए हुए गणमान्य अभिभावकों का आभार व्यक्त कर अपनी शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण प्रतिबद्धताओं को अभिभावकों से साझा किया गया। विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल एवं आफाक हुसैन द्वारा समय समय पर अभिभावकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए  कार्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। 


विद्यालय में दीक्षा दिवस एवं परीक्षा फल परिणाम कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के  अमन जायसवाल, लईक अंसारी, मनमोहन ओझा, सिद्धार्थ गुप्ता, इंदू नायर, भावना हयारण व आनंद तिवारी सहित समस्त अध्यापक -अध्यापिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे