Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...खेल-खेल में सिखाया गया क्राफ्ट


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में बुधवार को वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेल खेल मे क्राफ्ट बनाने की कला सिखाई गई ।


जानकारी के अनुसार 9 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के वार्षिक परीक्षा के आखिरी दिन किड्स जोन में खेल-खेल के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को क्राफ्ट सिखाया गया। कक्षा-नर्सरी की शिक्षिका पूनम चौहान नें बच्चों को मोल्डिंग क्ले से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाना सखाया। कलाकृतियां जैसे- जानवरों में हाथी, घोड़ा, गाय, भैंस, मछली तथा बिल्ली तथा सब्जियों में- गाजर, मूली, बैगन, आलू, टमाटर व फलों में आम, अमरूद, सेब, केला, अँगूर तथा शरीफा बनाना सिखाया। कक्षा-एल0के0जी0 की शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव तथा कक्षा-यू0के0जी0 की शिक्षिका किरन मिश्रा नें बच्चो को कागज से नाव, पर्स, बर्थडे कैप, पंखा, मशरूम, छाता, माला, फ्राक, पैंट तथा पैजामा बनाना सिखाया। क्राफ्ट बनाने में नर्सरी के बच्चों में दैविक श्रीवास्तव, मो0 दानिस, अलीजा, प्रांजल, आराध्या पाण्डेय, काव्या पाण्डेय, प्राज्जवल शुक्ला, अनघा द्धिवेदी, नें मोल्डिंग क्ले से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाकर के खुशी से झूम उठे। एल0के0जी0 के बच्चों में आनवी शर्मा, सिद्ध त्रिपाठी, आरव शर्मा, एंजल सिंह, आशुतोष यादव, सौम्या पासवान, सार्थक मिश्रा, निकिषा कुमार, ऋर्षि, कार्तिक तथा शैलेस पाल नें रंग बिरंगे कागजो से बहुत ही सुन्दर-सुन्दर छाता, मशरूम तथा बर्थडे कैप बनाया जो देखने में बहुत अत्यन्त आकर्षक था। यू0के0जी0 से कार्तिक सिंह, आरूष शुक्ला, श्रेया श्रीवास्तव, आव्या, रूद्र श्रीवास्तव, निकिता सिंह, एसवी सोनी, सौम्या तिवारी, अनिकेत यादव, कृष्णा, यश शर्मा, आरोही, आराध्या तथा प्रियल यादव नें रंग बिरंगे कागजो तथा सितारों से सुन्दर-सुन्दर पर्स बनाकर उसे सजाया।
कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के वार्षिक परीक्षा समाप्ति के आखिरी दिन पर बच्चों के द्वारा बनाये गये मोल्डिंग क्ले से विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों तथा रंग बिरंगे कागजों से बनाये गये विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट के सामानों को देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें प्रशंसा करते हुए बच्चों को गुब्बारे एवं टाफियां वितरित किये। बच्चें टाफी तथा रंग बिरंगे गुब्बारे पाकर ब्राजी सांग की धुन पर झूम-झूम कर थिरक उठे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, पूनम चौहान, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बच्चे मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे