अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर के चारों विधानसभा बलरामपुर सदर, तुलसीपुर, गैसड़ी तथा उतरौला में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया ।...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के चारों विधानसभा बलरामपुर सदर, तुलसीपुर, गैसड़ी तथा उतरौला में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया ।
जिले में आवश्यक लगभग 50% मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है । चारों विधानसभाओं के 49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है ।
चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा चुका है ।
जिले का औसत मतदान प्रतिशत लगभग 48.90 बताया गया है । विधान सभा 296 तुलसीपुर में 49.50%, विधानसभा 292 गैसड़ी में 51%, विधानसभा 293 उतरौला में 47.10% तथा विधानसभा 294 बलरामपुर में 48% मतदान होने की सूचना दी गई है ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया गया । मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय के मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है ।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है । ईवीएम की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है ।
COMMENTS