Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

12वी पुण्यतिथि पर याद किए गये हनुमान शरण शुक्ला , मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए पूर्व विधायक मंजूसिंह ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विकास खन्ड के ग्रामपंचायत धौरहराघाट के पूर्व प्रधान व जिलापंचायत सदस्य हनुमान शरण शुक्ला की 12वी पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व विधायक मंजूसिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिस पर सभी लोगो की आँखे नम हो गयी।


बताते चले की तरबगंज विकास खन्ड के ग्रामपंचायत धौरहराघाट के विकास पुरूष व पंचायत के पूर्व ग्रामप्रधान जिलापंचायत सदस्य संस्थापक पं.जगनरायन शुक्ल ग्रामोदय महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी तरबगंज गोण्डा स्व.हनुमान शरण शुक्ला की 12वी पुण्यतिथि मनाई गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए तरबगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व विधान परिषद सदस्य मंजूसिंह ने स्व.हनुमान शरण शुक्ला की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर परिवार व क्षेत्र से आये हुए सभी लोगो की आँखे नम हो गयी।


बतादे की आज के ही दिन यानि 14अप्रैल 2010को बहुजन समाजपार्टी की रैली में गोण्डा मुख्यालय पर हनुमान शरण शुक्ला की गोलीमार हत्या करदी गयी थी जिसमे कयी लोगो के नाम उजागर हुए थे लेकिन मुख्य अभियुक्त पकड़ से दूर ही रहा और किसी को आजतक पता नही चल पाया।


तभी से हर वर्ष 14अप्रेल को अम्बेडकर जंयती पर स्व. हनुमान शरण शुक्ला की पुण्यतिथि मनाई जाती है।और आज12वी पुण्यतिथि मनाई गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मंजूसिंह के साथ क्षेत्र के सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे व भाजपानेता व पूर्व प्रधान अनिल कुमार पाण्डेय,स्व.हनुमान शरण शुक्ला की पत्नी मंजूशुक्ला,बेटे विश्वजीत शरण शुक्ला सहित क्षेत्र के ग्रामप्रधान जुझारीपुर रामदयाल तिवारी,व कयी गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे वही कार्यक्रम का संचालन युवाकवि व नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक रोते को हँसाने की क्षमता रखने वाले रविन्द्र पाण्डेय ने किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे