Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर : दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार,5 लाख के जेवरात व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

 

आर के गिरी

गोण्डा:मनकापुर संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।



पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार मंगलवार को हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को अवगत कराया गया कि थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले राज कपूर बरूवार पुत्र शिव प्रसाद बरूवार व थाना मनकापुर क्षेत्र के रहने वाले राम भवन बरुवार पुत्र सरजू प्रसाद बरूवार द्वारा रिलांयस ट्रेडस MGF METROPOLIS  मॉल के एक ज्वैलरी शॉप से सोने व चॉदी के जेवरात चोरी करके फरार हो गए थे।



जिनके विरूद्ध थाना डी0एल0एफ0 जनपद गुरूग्राम (हरियाणा) में मु0अ0सं0- 77/22, धारा 380,457 भादवि का मुकदमा पंजीकृत है।



प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व प्रभारी एसओजी को निर्देशित करते हुए 02 टीमों का गठन किया गया था।



जिसके क्रम में थाना मनकापुर, एसओजी व हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीमों ने बुधवार को उक्त दोनो आरोपी धानेपुर थाना क्षेत्र के बदलूपुरवा गांव निवासी राज कपूर बरुवार पुत्र शिव प्रसाद बरुवार और मनकापुर थाना क्षेत्र के भिटौरा मजरे के दलीपपुरवा गांव निवासी राम भवन बरुवार पुत्र सरजू प्रसाद बरुवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 05 लाख के चोरी गए सोने, चांदी के जेवरात व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया।



पुलिस द्वारा जारी नोट के अनुसार दोनो आरोपी ने दिनांक 11.03.2022 को थाना मनकापुर क्षेत्र के दतौली चीनी मील से उक्त मोटरसाईकिल को चोरी किया था तथा उसी से चोरी किए गए जेवरातों को एक-एक कर भिन्न-भिन्न जगहो पर बेचा करते थे।



उक्त आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो व्यक्तिगत शौक व खर्चे आदि के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है।



इनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खुलवाने व गैंग पंजीकरण कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। दोनो आरोपी के विरूद्ध हरियाणा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे