इमरान अहमद गोण्डा:पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा अवैध हथियार रखने वालों व उसकी नुमाइश करने वालों पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। इसके लिए उ...
इमरान अहमद
गोण्डा:पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा अवैध हथियार रखने वालों व उसकी नुमाइश करने वालों पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं।
इसके लिए उन्होने जनपद के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षो को नज़र रखने के आदेश भी दिए हैं।
जिससे शुक्रवार को मनकापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के धुस्वा खास निवासी आनन्द कुमार दूबे पुत्र विजय प्रकाश दूबे ने अपने फेसबुक ऍकाउन्ट पर रौब झाड़ने के लिए पिस्टल के साथ अपना फोटो लगाया था।
जिस पर थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तथाकथित पिस्टल बरामद कर ली है।
पुलिस पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि यह पिस्टल लाइटर के रूप में कार्य करती है,जो मैंने लोगो में रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट किया गया था।आरोपी को मनकापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
COMMENTS