Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवरात्र में अपनी राशि के अनुसार देवी के स्वरूप की आराधना और सामग्री अर्पित कर पा सकते है मनोवांछित फल:आचार्य पवन तिवारी

आचार्य पवन तिवारी के अनुसार नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग रूप का अलग-अलग राशियों के लोगों द्वारा पूजन अर्चन एवं अर्पण कर मनोवांछित फल प्राप्त किया जा सकता है। आचार्य पवन तिवारी बताते हैं कि :

मेष -मां दुर्गा की आराधना,और 9फूल दार लौंग चडाए।

वृषभ- मां काली की आराधना,9 इलायची।

मिथुन-देवी तारा की उपासना,9चुनरी अर्पित करें।


कर्क- मां कमला की आराधना,9 जटायुक्त नारियल चड़ाए।

सिंह- मां त्रिपुरा की आराधना,9 गुड़हल के पुस्प अर्पित करें।

कन्या- मां मातंगी की आराधना,9 चूड़ियां चडाए।

तुला- मां काली की पूजा,9 जब के दाने भी चढ़ाए।


वर्श्चिक-मां दुर्गा की आराधना,अखंडित 9 बताशे अर्पित करें।

धनु-मां बगलामुखी की उपासना,9 ध्वजा चडाए।

मकर-मां खोड़शी की पूजा,9 बिंदी मां को चढ़ाए


कुंभ- मां भुवनेश्वरी की पूजा,9 गुलाब के फूल अर्पित करें।

मीन- मां बगलामुखी की पूजा,9 हल्दी की गांठे चढ़ाए।

का पूजन अर्चन करने से मनोवांछित फल मिलता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे