Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा में हुए राजेश गौतम हत्याकांड में चाचा समेत पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले अपराधी गिरफ़्तार

बुधवार की रात पिता के साथ घर जाते समय गोली मारकर राजेश की हुई थी हत्या

हरीश अवस्थी

धौरहरा-लखीमपुरखीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के छंगापुरवा मजरा सेमरी में बीते आठ दिन पहले पिता,भाई व पत्नी द्वारा सुपारी देकर करवाई गई राजेश गौतम की हत्या कांड में पुलिस ने बुधवार को आरोपी चाचा समेत मुठभेड़ में पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले अपराधियों को मय तमंचा पकड़कर जेल भेज दिया। 


इस मामले में कुछ दिन पहले ही सुपारी किलर समेत सुपारी देने वाले पिता,भाई व पत्नी जेल भेजे जा चुके है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ धौरहरा टीएन दुबे की देखरेख में मुक़दमा अपराध संख्या 166/2022धारा147/120बी-302/341 भा.दं.वि में वांछित चाचा बृजलाल पुत्र स्व. मुल्लू निवासी छंगापुरवा मजरा सेमरी समेत मुठभेड़ में पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले अपराधी वसीम पुत्र हलीमुद्दीन ,निहार पुत्र नूरुद्दीन निवासी बेहननपुरवा कोतवाली धौरहरा को टहरा तिराहे से पकड़ लिया। 


जिनके पास जामा तलाशी में पुलिस टीम पर फायर करने वाला एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। जिनसे गहनता से पूछतांछ करने पर सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 


जिन पर विधिक कार्रवाई करते हुए कोतवाल डीपी शुक्ल ने जेल भेज दिया। 


बताते चले कि बीते बुधवार की रात राजेश गौतम (26) अपने पिता मालती गौतम के साथ बाइक पर घर जा रहा था कि रास्ते मे उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 


जिसमें पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जिसमें अजीबोग़रीब खुलासे होते गए। 


हुए खुलासे में पुलिस को जानकारी हुई कि राजेश के पिता मालती भाई अखिलेश व उसकी पत्नी पूनम ने ही उसकी हत्या करने के लिए सुपारी किलर कमाल अहमद निवासी महादेवा सोहरिया को सुपारी दी थी। 


जिसमें सुपारी किलर समेत तीनों सुपारी देने वाले पिता,भाई व पत्नी को एसएचओ धर्मप्रकाश शुक्ल ने कीच दिन पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया था। 


इस मामले में यह भी सामने आया कि राजेश की हत्या करने के पीछे अवैध सम्बन्ध भी थे। 


वहीं आज चाचा समेत पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले आरोपियों को पकड़ने के दौरान एसएचओ डीपी शुक्ल समेत उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह,सिपाही मुरली मनोहर,आदर्श कुमार,जय प्रकाश यादव,अनिल कुमार तिवारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे