Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ पुलिस के साइबर सेल ने पीड़ितों के बैंक खाते में वापस कराया धोखाधड़ी से गया धन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में आनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए दो अलग - अलग पीड़ितों के कुल धनराशि 84920.00/-  रूपये  साइबर / सर्विलांस सेल प्रतापगढ़ द्वारा पीड़ितों के बैंक खाते में कराये गये वापस 5/4 /2022 को आवेदक राजीव मिश्र पुत्र तुलसी राम मिश्र निवासी सुन्दरपुर , परसरामपुर, थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा Bank of Baroda के कर्मचारी के नाम से फोन करके क्रेडिट कार्ड का डिटेल व OTP प्राप्त कर धोखाधड़ी से Paytm Payment Instruments (वेबसाइट- https://paytm.com/) के माध्यम से रुपये 14920.00/- का आहरण कर लिया गया था । 


इसी क्रम में दिनांक 04.04.2022 को आवेदक परवेश कुमार पाल पुत्र रामचन्द्र पाल निवासी कटारी थाना कोहड़ौर तहसील पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके PhonePe UPI  के द्वारा धोखाधड़ी से  Paytm Payment एवं मर्चेन्ट PENTIUM WAVES HITECH PRIVATE LIMITED के  माध्यम से रुपये 70000.00/- का आहरण कर लिया गया था । 


उपरोक्त प्रकरण में साइबर / सर्विलांस सेल प्रतापगढ़ द्वारा Paytm Payment Bank से संपर्क कर समुचित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के पूरे धनराशि को उनके क्रेडिट कार्ड / बैंक खाते में वापस कराये गये । प्रकरण में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे