Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा महावीर स्वामी की जयंती


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे गुरुवार को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों विभूतियों को याद किया ।



जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर व महावीर स्वामी‘‘ की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द राम, जिला विद्यालय निरीक्षक नें माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा आये हुये सभी अतिथिगणों नें डॉ भीमराव आम्बेडकर व महावीर जी के चित्र का माल्यापर्ण कर तथा द्धीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें मुख्य अतिथि गोविन्द राम एवं सम्मानित अतिथियों में राम चन्द्र , बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा0 लवकुश पाण्डेय, एसो0 प्रोफेसर, गणित विभाग, एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, डा0 शिवानन्द असि0 प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, डा0 के0के0 पाण्डेय विभागाध्यक्ष बी0कॉम, एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, डा0 पी0एन0 तिवारी, अध्यक्ष पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज तथा डा0 ए0के0 सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष बी0एड0 विभाग, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज को बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। 



बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम चन्द्र एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि बाबा साहेब आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘‘समानता दिवस ‘‘ और ‘‘ज्ञान दिवस‘‘ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्धता के लिए जाना जाता है । यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। महावीर स्वामी की जंयती के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थकर थे। महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था। तीस वर्ष की आयु मे महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गये। 12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद उन्हे केवल ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके पश्चात उन्होंने समवशरण में ज्ञान प्रसारित किया। 72 वर्ष की आयु मे उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुणिक और चेटक भी शामिल थे। जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को धूम-धाम से मनाया जाता है। महावीर स्वामी ने दुनिया को सत्य, अंहिसा का पाठ पढ़ाया तथा दुनिया को पंचशील सिंद्धांत बताये जो है-अंहिसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य एवं ब्रहचर्य है। स्वामी ने कहा था कि सभी आत्मा एक-सी है, इसलिए हम दूसरे के प्रति वही विचार एवं व्यवहार रखें जो हमें स्वयं को पसन्द हो। यही महावीर का ‘जियो और जीने दो‘ का सिद्धान्त था।


 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के छात्राओं ने माँ सरस्वती की वन्दना की जिसमें आराध्या पाण्डेय, नित्या मोदनवाल, आयुशी, नाव्या, आशिता एवं आस्था पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-3 से कक्षा-5 तक जूनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर व महावीर स्वामी‘‘ पर भाषण प्रस्तुत किया। इसी क्रम में समूह नृत्य (गीत-वीर झूले वीर झूले) पर नाव्या, तेजस्वी, तलबिया, दिब्या, अनुष्का, प्रीती, समृद्धि ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे आये हुए अतिथियों ने खूब सराहा। साथ ही कक्षा-6 से 8 तक के छात्राओं में गरिमा चौधरी, अंजली मिश्रा, अनन्या वर्मा, स्नेहाशीष श्रीवास्तव, अदिती भार्गव, आकृति श्रीवास्तव, सुनयना शुक्ला, स्वरा मिश्रा, यशी पाण्डेय आदि ने ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर व महावीर स्वामी‘‘ पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। समूह नृत्य (गीत-पंजाब घूमा दे) गरिमा, अंजली, गौरी ने अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में  आराध्या दूबे, अंशिका श्रीवास्तव, माशू श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा ने हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम में समूह नृत्य (गीत-जय भीम जय भीम) पर छात्राओं में नित्या मोदनवाल, आराध्या पाण्डेय, आस्था तिवारी, आयुशी पाण्डेय, सिमर मिश्रा, नैनसी यादव, अलीशा खान, दिव्यांशी पाण्डेय, समृद्धि सावन की मनमोहक नृत्य पर दर्शक गण झूम उठे। मुख्य अतिथि गोविन्द राम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राम चन्द्र तथा सम्मानित अतिथियों नें विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ प्रत्येक क्रियात्मक क्षेत्र में सबसे आगे है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संन्तोष श्रीवास्तव एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित शिक्षकगण में टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, लता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, उर्वशी शुक्ला सहित तमाम लोगों नें ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर व महावीर स्वामी‘‘ की जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे