Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP MLC CHUNAV BALRAMPUR:बलरामपुर में हुआ 96.54% मतदान


अखिलेश्वर तिवारी
गोंडा-बलरामपुर विधान परिषद क्षेत्र के लिए आज जिले के 9 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। 


पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व डीएम श्रुति के नेतृत्व में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान सभी ब्लॉकों पर भारी संख्या में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही। 


किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारियों ने पहले से ही सुनियोजित तरीके से हर ब्लॉक पर निगरानी प्रक्रिया शुरू कर रखी थी।


 जिसके तहत सीओ, एडिशनल एसपी व स्वयं एसपी हेमंत कुटियाल तथा जिलाधिकारी ने ब्लाकवार घूम कर सुरक्षा व मतदान प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री गैसड़ी विधानसभा से विधायक डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने अपने प्रत्याशी डॉ भानु त्रिपाठी के समर्थन में सदर विकास खंड में अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।


उन्होंने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के जीत का दावा भी किया ।



जानकारी के अनुसार जिले के सभी नौ विकास खंडों में सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4:00 बजे संपन्न हो गई । 


इस दौरान पूरे जिले में कुल 1913 मतदाताओं के सापेक्ष 1847 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। बताया जाता है कि कई ब्लॉक के 66 मतदाता शहर से बाहर होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। बलरामपुर जिले में कुल वोटिंग प्रतिशत 96.54 रहा है।



नौ ब्लॉक पर कुल कितने वोट हैं और 4 बजे तक कितना हुआ मतदान देखिये पूरी लिस्ट

1:-विकासखंड बलरामपुर 345 मे 326 वोट पडे

2:-विकासखंड तुलसीपुर 247 मे 236 वोट पड़े

3:-विकासखंड उतरौला 164 मे 151 वोट पड़े।

4:-विकासखंड पचपेड़वा 223 मे 221 वोट पड़े।

5:-विकासखंड गैडास बुजुर्ग 112 मे 112 वोट पड़े

6:-विकासखंड श्रीदतगंज 152 मे 149 वोट पडे।

7:-विकासखंड रेहरा 189 मे 185 वोट पडे।

8:-विकासखंड गैसडी 238 मे 235 वोट पडे

9:-विकासखंड हरैयासतघरवा 243 मे 232 वोट पडे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे