रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। तालाब व सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर राजस्व कर्मियों के लापरवाही पूर्ण रवैये की शिकायत क...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तालाब व सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर राजस्व कर्मियों के लापरवाही पूर्ण रवैये की शिकायत की गई है।
जिस पर एसडीएम ने सही पैमाइस कर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश आरआई को दिया है।
प्रकरण विकास खंड करनैलगंज के ग्राम करनैलगंज ग्रामीण से जुड़ा है। यहां के निवासी रामकुमार मौर्य ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
जिसमे कहा गया है कि गाटा संख्या 919 जलमग्न तालाब खाते की भूमि है। उसी से सटा हुआ 10 मीटर सड़क अभिलेखों में दर्ज है।
कुछ लोगों ने तालाब की भूमि के साथ ही रास्ते की भूमि को कब्जा करके मकान आदि बना लिया है। आरोप है कि उनकी शिकायत पर राजस्वकर्मी मौके पर गये मगर निष्पक्ष पैमाइस न करके अवैध कब्जेदारों को बचाने में जुटे हैं।
दोनो सरकारी भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।
स्थायी विन्दु से चिन्हाकन करे, अभिलेख में फर्जी प्रविष्ट कराया जाना पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआई दर्ज कराकर कार्रवाई करने का निर्देश आरआई को दिया गया है
COMMENTS