रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के धौरहरा मोड़ के पास एक बाइक व साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें द...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के धौरहरा मोड़ के पास एक बाइक व साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मंगलवार को दोपहर में बुजुर्ग मेवालाल यादव निवासी अल्लीपुर गोकुला जो साइकिल से दूध बेचकर घर जा रहे थे।
तभी धौरहरा चौराहे के पास लखनऊ के तरफ से आ रहे बाइक सवार इकबाल निवासी उर्दी गोंडा की बाइक बुजुर्ग की साइकिल से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए।
दोनों को सीएचसी लाया गया। जिनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
COMMENTS