Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर, जच्चा बच्चा को सीएचसी में कराया भर्ती



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के गांव खंडवा मीतमऊ में सोमवार को प्रसव पीड़ित महिला को सीएचसी ले जाते समय प्रसव पीड़ा तेज होने पर ईएमटी ने रास्ते में ही एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव करवा दिया। 


प्रसव के बाद मां व बच्चा दोनों स्वस्थ है जिन्हें सीएचसी खमरिया में भर्ती करवा दिया गया है।


ईसानगर क्षेत्र के खड़वामीतमऊ निवासी सुनीता पति कमलेश को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस नम्बर पर काल कर एम्बुलेंस की मदद मांगी गई। 


जिसके कुछ ही देर बाद यूपी 32 ईजी 0768 एम्बुलेंस महिला के घर पहुचकर उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई इसी दौरान बीच रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर चालक ने एम्बुलेंस रोककर कर ईएमटी का सहयोग कर महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया। 


सुनीता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । सुरक्षित प्रसव के बाद महिला व बच्चे को सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाया गया है । 


परिजनों ने एम्बुलेंस के चालक व ईएमटी का आभार व्यक्त कर खुशी व्यक्त की। इस दौरान

ईएमटी ईएमटी सरोज पाण्डेय ने बताया कि मरीज लेकर वापस आते समय काल आने पर 10 मिनट में वह खड़वामीतमऊ पहुंचकर महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी खमरिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस रास्ते में ही खड़ी कर टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया गया है। 


मां बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे