Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरस्कार तथा छात्रवृत्ति के साथ मेडल से चमके मेधावियों के चेहरे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधी समां



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल मे मंगलवार को प्रतापगढ़ टैलेण्ट सर्च प्रतियोगिता 2022 के तहत मेधावियो के चेहरे पुरस्कार व छात्रवृत्ति पाकर खिल उठे।


विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी पं. भगवत प्रसाद शुक्ल की स्मृति मे शान्ती देवी मानव विकास संस्थान के बैनरतले विद्यालय सभागार मे हुए कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अरूण कुमार सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 



अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पं. भगवत प्रसाद शुक्ल के चित्र पर पुष्पार्जन भी किया। कार्यक्रम मे इस वर्ष तीन सौ पैंसठ मेधावियो को संस्थान के द्वारा छः लाख रूपये की छात्रवृत्ति व मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 


मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे पर सुनहली मुस्कान बिखर पडी। समारोह मे छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी बड़ी संख्या मे मौजूद अभिवावको का मन मोह लिया। 


शिक्षा शुक्ला, पीहू, निधि मिश्रा, आराध्या, अनवेशा ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान तथा अन्य कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। छात्रा सुनैना का कत्थक नृत्य देखकर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों व अभिवावकों की तालियां भी गूंज उठीं। 


मुख्य अतिथि एसडीएम अरूण सिंह व विशिष्ट अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर ने प्रतियोगिता के सात मेधावियों को चैम्पियन, सत्ताईस को द विक्टर व साठ को द हाई फ्लायर एवं एक सौ ग्यारह को द चैलेन्जर्स व एक सौ साठ को द मूवर्स के पुरस्कार व नकद छात्रवृत्ति राशि सौंपी। 


एसडीएम अरूण ने मेधावियों से कहा कि वह देश की मेधा शक्ति को मजबूत बनाने मे अध्ययन के प्रति पूर्ण समर्पित हों। सीओ रामसूरत सोनकर ने छात्रो को यातायात सुरक्षा के गुर बताये। विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण मे शिक्षा को स्पर्धा योग्य बनाने पर जोर दिया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने बच्चों के चतुर्मुखी विकास हेतु विद्यालय द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं की सार्थकता पर प्रकाश डाला। 


संरक्षक डा. सौरभ मिश्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रतिभाओं मे निखार का आधार ठहराया। 


प्रारम्भ में प्रधानाचार्य जॉनसन जार्ज ने विद्यालय की शैक्षिक व संास्कृतिक प्रगति आख्या रखी। प्रतापगढ़ सिटी आइन्सटीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या परवीन रिजवी ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन सुदीप्ता चौधरी व छात्रा अदिति एवं रिद्धी ने किया। 


कार्यक्रम को रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, मुख्य सलाहकार रेनू सूरी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, नारायण दत्त शुक्ल, मनोज ओझा ने भी संबोधित किया। 


इस मौके पर ज्ञानेन्द्र शुक्ल, महेन्द्र पाठक, संतोष शुक्ल, रमेश पाल तिवारी, प्रदीप शर्मा, योगेन्द्र शुक्ल, देवेन्द्र मिश्र, पीके श्रीवास्तव, प्रतिभा तिवारी, संतोष मिश्र, विमलेश मिश्र आदि रहे। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन संगीताचार्य अशोक ओझा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे