कमलेश खमरिया खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के अदलिशपुर गांव में गुरुवार को बरसात के दौरान सुबह घर से स्कूल जा रहे 11 वर्षीय छात्र उस समय करंट की ...
कमलेश
खमरिया खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के अदलिशपुर गांव में गुरुवार को बरसात के दौरान सुबह घर से स्कूल जा रहे 11 वर्षीय छात्र उस समय करंट की चपेट में आकर काल के गाल में शमा गया ।
जब वह घर के बाहर लगे टुल्लू पम्प में उतरी करंट से अनभिज्ञ होकर नल पर पानी लेने चला गया।
जिसकी कुछ ही देर में तड़फ तड़फ कर मौत हो गई। जिसकी जानकारी होते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम अदलिशपुर में गुरुवार को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकल रहे 11 वर्षीय समीर पुत्र अमीर हसन अचानक घर के बाहर लगे नल पर पानी पीने चला गया । जहां पहले से लगे टुल्लू में उतरी करंट की चपेट में आने के कुछ ही देर में उसकी तड़फ तड़फ कर मौत हो गई।
जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन में बिजली सप्लाई काटकर जब समीर को उठाया तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
इस दौरान परिजनों ने बताया कि वह ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज खमरिया में पढ़ता था। सुबह तैयार होकर स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर जैसे ही वह नल पर गया वैसे ही वहां पहले से ही लगे टुल्लू में दौड़ रही करंट की चपेट में आ गया।
जिसकी जानकारी जबतक उनको हुई तबतक काफी देर हो चुकी थी।
COMMENTS