Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर खीरी के क़स्बा खमरिया में करोड़ों की जमीन पर काबिज 17 लोगों का कब्जा हटवाने आया बुल्डोजर हुआ वापस



लेखपाल ने नोटिस देकर दो दिन में कब्जा हटाने का दिया,अल्टीमेटम,कब्ज़ेदारों में मची हलचल

हरीश अवस्थी

ईसानगर खीरी:धौरहरा के थाना ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में कुनिया चौराहे पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर काबिज 17 लोगों से शनिवार को दोपहर बाद कब्जा हटवाने आया बुल्डोजर किन्हीं कारणों से वापस हो गया।

इसके बाद लेखपाल ने सभी कब्ज़ेदारों को नोटिस थमाकर दो दिन में कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दे दिया जिसको देख कब्ज़ेदारों में हलचल मची हुई है।


ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया के 

कुनिया चौराहे पर पुरानी परती की बेशकीमती जमीन पर लम्बे समय से व्यापारिक गतिविधियां हो रही हैं। 


सड़क किनारे की इस जमीन पर दुकानदारों ने न सिर्फ खोखे ही रखे हैं बल्कि कुछ दुकानदारों ने उसकी आड़ में स्थायी निर्माण भी करा लिया है। 


जिसकी कुछ दिन पहले हुई शिकायत के बाद खमरिया कस्बे के कुनिया चौराहे पर अचानक उस वक़्त हलचल मच गई। 


जब पुलिस बल और राजस्वकर्मी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। कुनिया चौराहे की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जेदार काबिज हैं। 


इस जमीन को कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। पैमाइश हो गई। पर इसी बीच अंदरखाने किसी कारण वश राजस्वकर्मियों ने चिन्हित कब्जेदारों की 17 दुकानों पर दो दिन के भीतर कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा कर कब्जा मुक्ति अभियान रोक दिया। 


लोगों में इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं और राजस्वकर्मी समेत पुलिस बल एक एक कर चलते बने। 



करोङो रुपये की कीमत की जमीन पर हर किसी की है निगाहें


खमरिया कस्बे के कुनिया चौराहे पर सड़क किनारे की जमीन करोड़ों रुपयों की कीमत की है। जिस पर हर किसी की निगाहें लगी हैं। कई बार इस जमीन की सौदेबाजी पट्टे बनाने के लिए भी हो चुकी है। 


इसी तरह जिला पंचायत के स्वामित्व वाली खमरिया की साप्ताहिक बाजार परिसर में भी अवैध कब्जेदारों ने करोड़ों रुपयों की जमीन पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। 


प्रदेश भर में सबसे अधिक राजस्व देने वाली खमरिया की साप्ताहिक बाजार परिसर के चारों तरफ से कब्जे हुए हैं। 


स्थानीय लोगों ने इस पर आवाज उठाते हुए साप्ताहिक बाजार परिसर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे