Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए विविध आयोजन, उत्साहजनक दिखी भागीदारी



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। अष्टम अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को नगर में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के परिसर समेत विभिन्न स्थानों पर योग शिविर के भव्य आयोजन हुए।


विद्या मंदिर इण्टर कालेज में पतंजलि योग समिति की तहसील इकाई के तत्वाधान में हुए योग शिविर में महिलाओं व छात्राओं समेत लगभग तीन सौ लोगों को उत्साहजनक प्रतिभाग करते देखा गया। 


शिविर में लोगों को योग से स्वास्थ्य संवर्धन समेत मानसिक ऊर्जा के क्षेत्र में मिलने वाले लाभों से प्रशिक्षक जयप्रकाश पाण्डेय व अर्पणा जायसवाल एवं सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू ने अवगत कराया। 


वहीं विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आचार्य राम अवधेश मिश्र तथा नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने योग के प्राचीनकाल से महत्म्य पर प्रकाश डाला। 


शिविर में आचार्य प्रभाकर नाथ शुक्ल, नियाज खां, अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश, सूबेदार मेजर बीडी सिंह बघेल, भानू सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, डा. रमापति ओझा, पवन प्रखर, शिवकुमार शर्मा, अधिवक्ता विनोद मिश्र, साम्भवी मिश्रा, चंद्रपाल निर्मल, सुशील दुबे, उषा पाण्डेय, लक्ष्मी गुप्ता, नीलम, राजकुमार बरनवाल, बृजेश पाण्डेय, राजकुमार सिंह, अनुराग दुबे, सुमित तिवारी, शिव कुमार गुप्ता, उमेश मिश्र, आशीष मिश्र आदि की विशेष भागीदारी दिखी। 


इसी क्रम में कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। वहीं इधर ढ़िगवस में शासकीय अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी की अगुवाई मे योग शिविर का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे