रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार से तहसील में सम्पूर्ण तालाबंदी व आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर के स्टेश...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार से तहसील में सम्पूर्ण तालाबंदी व आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर के स्टेशन रोड पर स्थित भूमि विवाद में अधिवक्ता हृदय नारायन मिश्रा पर प्राणघातक हमला व रास्ते की भूमि को खाली कराने को लेकर अधिवक्ता एवं धर्म सभा कमेटी व अन्य व्यापारियों के बीच चल रही खींचतान में प्रशासन पर रास्ते की भूमि खाली न कराने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन तहसील करनैलगंज के पदाधिकारियों नें एसडीएम को एक चेतावनी पत्र दिया है।
जिसमें कहा गया है कि बार एवं बेंच का सामंजस्य स्थापित रखने के लिए जो भी निर्णय बेंच द्वारा लिया गया।
उस पर अमल न किए जाने के कारण अधिवक्ताओं में आक्रोश है और शुक्रवार से तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील के सभी पटल पर संपूर्ण रूप से तालाबंदी करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारंभ करेंगे और यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
यह जानकारी बार एसोसिएशन करनैलगंज के तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह एवं अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दी।
COMMENTS