Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

योग साधना को सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने मानवीय मूल्यों की मजबूती का बताया संकल्प



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को राष्ट्रीय ऊर्जा का महनीय पर्व बताते हुए योग को सर्वोच्च सत्य तथा ज्ञान व कुशलता से कर्म निर्वहन की प्रेरणा कहा है।


श्री तिवारी ने कहा कि ईश्वरीय दर्शन का मार्ग मजबूत बनाने के लिए योगाभ्यास हमें सदैव जीवन में अन्याय तथा अत्याचार एवं अनीति के खिलाफ संघर्ष के लिए भी योग सिद्धांत को आत्मसात दिये जाने की प्रेरणा दिया करता है। 


वहीं क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि योग का सम्मान निरन्तर बढ़ाये रखने के लिए हमें सार्वजनिक हित में सदैव तत्पर रहने की भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार को स्वीकार्य करना होगा। 


उन्होनें कहा कि योगाभ्यास सामाजिक एकीकरण तथा राष्ट्रीय मूल्यों की मजबूती में सार्वभौमिक चेतना प्रदान किया करता है। 


मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जारी संयुक्त संदेश के जरिए सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने योग के जरिए मिलने वाली ध्यान शक्ति को मानवीय मूल्यों की मजबूती के लिए लोगों से संकल्पबद्ध होने का आहवान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे