Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:रोडवेज बस में पकड़े गए 9 बिना टिकट यात्री


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 

जनपद बलरामपुर सहित विभिन्न डिपो की बसों में परिचालक द्वारा टिकट बनाने को लेकर हेरा फेरी किए जाने का मामला बराबर प्रकाश में आता रहा है । 

परिवहन विभाग टिकट चोरी को रोकने के लिए बराबर चेकिंग अभियान भी चलाता है, इसके बावजूद भी परिचालक अपनी हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे है ।

शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जब एआरएम रोडवेज बलरामपुर ने बहराइच डिपो की बस को चेक किया, तो उसमें 9 यात्री बगैर टिकट पाए गए ।


एआरएम डीके वर्मा ने जानकारी दी है कि बहराइच डिपो की बस संख्या यूपी 40 एटी 1362 बहराइच से बलरामपुर आ रही थी । 

बस को राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर बलरामपुर से लगभग 8 किलोमीटर पहले गिधरैइंया पास चेक किया गया । 

चेकिंग के समय बस में कुल 46 यात्री सवार थे, जिसमें 9 यात्रियों के पास टिकट नहीं पाया गया । पूछताछ करने पर यात्रियों ने बताया कि पर चालक ने किराया ले लिया है परंतु टिकट नहीं दिया है । 


यात्रियों के बयान के बाद परिचालक राजेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी गई है । 

उन्होंने बताया कि परिचालक राजेश कुमार संविदा पर नियुक्त था, जिसकी संविदा समाप्त होनी निश्चित है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे