Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत तीन गंभीर घायल




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर गोंडा के सीमावर्ती क्षेत्र गोंडा बलरामपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई है। 

कोतवाली खरगूपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर कुआनो वन निगम डिपो के सामने सुबह लगभग 6:30 पर एक अर्टिगा कार टैक्सी संख्या यूपी 32 एलएन 7286 तथा कैसरबाग डिपो बस संख्या यूपी 34 टी 9801 के बीच भीषण टक्कर हुई। 


कैसरबाग डिपो की बस बलरामपुर से लखनऊ के लिए जा रही थी। वही, टैक्सी गोंडा से बलरामपुर के लिए आ रही थी। कुवानो नदी पुल से नीचे उतरते ही डिपो के सामने टक्कर हुई है। 

इस दुघर्टना में तकरीबन आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल बताएं जा रहे हैं। 


जबकि इस दुघर्टना में कार में 3 लोग गंभीर रूप से घायल है व 2 की मौत हो गयी है। सभी घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में किया जा रहा है। 


गंभीर रूप से घायलों में संजय सिंह (37) निवासी ग्राम डिहार कोतवाली देहात बलरामपुर, नदीम (32) पुत्र डॉक्टर नसीम गैसड़ी बलरामपुर तथा अखिलेश (16) पुत्र पूरन निवासी ग्राम खखरेभारी कोतवाली देहात बलरामपुर बताए जा रहे हैं । 

पुलिस उपाधीक्षक शहर वरुण मिश्रा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


जबकि सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया है। दुघर्टना के कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना में टैक्सी चालक तथा एक सवार की मौत हुई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है । 


दोनों लाशों को पीएम के लिए खरगूपुर पुलिस द्वारा गोंडा के लिए भेज दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे