Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:मानसून की दस्तक से मुरझाई फसलों को मिली संजीवनी




राकेश श्रीवास्तव 

मनकापुर (गोंडा) पूर्वा हवाओं के झोंके के थमने के साथ मानसून की दस्तक ने इलाके में जोरदार बारिश शुरु कर दी है इससे मुरझाई फसलों को संजीवनी मिल गई है और किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं।


 बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के साथ सबसे पिछड़े जनपद गोंडा के मनकापुर इलाके में अब तक मानसून नहीं आया था ।


प्री- मानसून की 1-2 हल्की बारिश से किसानों को बारिश की उम्मीद जगी थी । लेकिन किसानों की उम्मीदों पर मानसून ने पानी फेर दिया था। 


उत्तर प्रदेश से रूठे मानसून ने किसानों के होश उड़ा दिए थे । अब तक जल संसाधनों से लैस 50% किसानों ने ही धान की फसल की रोपाई की। 


बाकी के किसान आसमान की ओर टकटकी  लगाए इंद्र देवता के आगमन का इंतजार करते रहे। इसी इंतजार में 19 जुलाई बीत गई । 


लेकिन धरती पर बूंद नहीं आई। 20 जुलाई की शाम आसमान पर काले काले मेघ घिर आए और पानी की बौछार गिरने लगी। 


बारिश से गन्ना धान किशोर की फसलों को लाभ मिला है तमाम किसान अभी तक मूंग मक्का  अरहर तिल की फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं सूखे से जूझ रहे किसान बुरी तरह परेशान हो उठे थे लेकिन अचानक मौसम में हुए बदलाव से  किसानों को बारिश की उम्मीद जाग उठी 21 जुलाई की सुबह से मानसून की बारिश शुरु हो गई ।


खेतों में फसलों को संजीवनी मिलता देख किसान  खुशी से नाच उठा, किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । 


मनकापुर इलाके में हुई जोरदार बारिश से किसानों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे