Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एक्टर्स मोहित राज को अज्ञात नम्बरों से जान से मारने की धमकी



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एक्टर्स मोहित राज को लगातार अज्ञात नम्बरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 


करनैलगंज के थाना परसपुर क्षेत्र के निवासी मोहित राज ने बताया कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से फोन  कॉल, वीडियो कॉल, व्हाट्सएप कॉल पर निरंतर धमकियां दी जा रही है। 


मोहित राज ने बताया 3 जुलाई को फोन कॉल के माध्यम से 15 जुलाई तक जान से मारने की धमकी दी गई है। 


उन्होंने बताया दिन भर से अब तक कई अज्ञात नंबर से फोन नम्बर पर फोन कॉल व व्हाट्सएप कॉल के जरिए उदयपुर में हुई घटना का हवाला देते हुए, गला काटने और गोली मारने की धमकी दी जा रही है। 


मोहित राज हिंदू समाज पार्टी' के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ साथ निरन्तर सनातन धर्म, समाज व राष्ट्र के लिए खुलकर आवाज उठाते रहे हैं। 


सोशल मीडिया पर मोहित राज के फेसबुक पेज पर हजारों की संख्या में समर्थक है। इसी को लेकर देश व विदेशो से तमाम धमकी भरे फोन कॉल्स आते रहते है। 


पहले भी कई बार दिन दहाड़े गोली मारने जैसी कई धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि +923068879423, +923006831872, +923051958057, +9655096000, +914435250514, +917047844106,  4479855563302 नम्बरो के काल से धमकियां मिल रही हैं। 


उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए, उनके व उनके परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर सुरक्षा मुहैया कराई जाए और अपराधियों पर जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए। 


ताकि भविष्य में पं. कमलेश तिवारी या कन्हैया लाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। मोहित का कहना है कि धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर बोलने के कारण ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं। 


उनका विरोध किसी व्यक्ति विशेष या किसी व्यक्ति के धर्म, पंथ, संप्रदाय या मजहब से नहीं है। उधर सीओ मुन्ना उपाध्याय कहते हैं कि मामले में परसपुर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे