Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला कांवड श्रद्धालु का मोबाइल उड़ाया


।                           पीड़िता का आरोप


गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांवड भर कर आ रही महिला श्रद्धालु की उचक्कों ने मोबाइल उड़ा लिया। लालगंज कोतवाली के बसंतराय गांव की पूजा पटेल महिला श्रद्धालुओं की एक कांवड़ टोली के साथ मानिकपुर से गंगाजल लेकर रविवार की देर शाम जलाभिषेक करने के लिए बाबा घुइसरनाथ धाम आ रही थी। 


लालगंज कोतवाली के रामपुर तिराहे के निकट अचानक उचक्कों ने पूजा का मोबाइल छीनकर भाग निकले। 


काफी देर तक कांवड़िया टोली वहां शोरशराबा भी करती रही पर पुलिस उचक्कों का पता नही लगा सकी। 


पूजा ने रोते बिलखते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी भी दी। महिला श्रद्धालु के साथ मोबाइल छिनैती की सनसनीखेज घटना कांवड यात्रा में पुलिस के प्रबन्धों की भी असलियत बयां कर गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे