Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विद्यालयों का निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालयों में जाकर स्वच्छता अभियान की हकीकत जानने की कोशिश की कई विद्यालयों के निरीक्षण में स्वच्छता को लेकर खामियां पाई गई जिसके लिए उन्होंने सुधार के निर्देश दिए हैं ।



जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिए बने शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए बने शौचालय स्वच्छ रखे जाएं। जो शौचालय जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गए हैं, उनका दोबारा निर्माण कराया जाए। साफ-सफाई के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है वहां जिला पंचायत की ओर से निर्माण कराया जाएगा। 4 अगस्त गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा के प्राथमिक विद्यालय अहलादनगर, परसा व अंधरपुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में बने बालिका शौचालयों पर विशेष फोकस किया। अध्यक्षा ने बताया कि स्कूलों के शौचालयों में गंदगी पाई गई। कुछ जगहों पर शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए स्कूलों में बने शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाए। जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि स्कूल आने वाले बच्चों को आजादी के अमृतकाल पर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए। साफ-सफाई का महत्व बताकर उन्हें स्चछता के प्रति जागरूक किया जाए। शौचालयों के साफ-सुथरा होने से बच्चियां कई तरह की बीमारियों से बच सकेंगी। जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने बताया कि जिन स्कूलों में बच्चियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वहां शौचालय बनवाने के लिए जिला पंचायत पहल करेगी। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के अध्यापक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे